नई दिल्ली : अगर आप भी गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है। भारत में निवेश के लिए सबसे ज्यादा सोने को चुना जाता है। हर वर्ग इसमें कहीं ना कहीं निवेश करते हैं। कई लोग केवल फिजिकल मोड में ही गोल्ड में निवेश करते हैं। वहीं कई लोग फिजिकल और ऑनलाइन दोनों मोड में निवेश करते हैं। आपको बता दें कि अगर आप भी निवेश करने की सोच रहे हैं तो आप गोल्ड में निवेश कर सकते हैं। इसमें भी आपको एफडी या बाकी निवेश की तरह ब्याज का लाभ मिलेगा।

वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि पहली किस्त में स्वर्ण बॉन्ड की खरीदारी 19 जून से लेकर 23 जून तक की जा सकेगी। इस दौरान खरीदे जाने वाले स्वर्ण बॉन्ड का निर्गम मूल्य 5,926 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है।

कैसे करें निवेश

फिजिकल गोल्ड में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम होती है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की साल 2023-24 की पहली सीरीज 19 जून 2023 को खुलेगी। आप 23 जून तक इस स्कीम में इन्वेस्ट कर सकते हैं। आप चाहें तो इस स्कीम में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में निवेश कर सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन इन्वेस्ट करते हैं तो आपको 50 फीसदी का छूट मिलेगा।

मंत्रालय ने कहा कि बॉन्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले और डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वाले निवेशकों को खरी पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का निर्णय लिया गया है। ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड की कीमत 5,876 रुपये प्रति ग्राम होगी। बॉन्ड को बैंकों, चिह्नित डाकखानों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल) और शेय बाजारों- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एवं बीएसई के माध्यम से बे जा सकेगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...