GOLD Price : इन दिनों सोने की कीमत में लगातार तेजी दर्ज हो रही है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी मिल रही है। सोना 67,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए स्तर पर पहुंच गया है। एक दिन में इसमें 900 रुपये की तेजी आई। जानकारों का कहना है कि अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने, फेड रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की खरीद बढ़ाने से सोने की कीमत में तेजी आ रही है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी स्पॉट की कीमत कारोबार के दौरान 2,200 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई थी।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 66,019 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ। पिछले हफ्ते के मुकाबले इसकी कीमत में 2,419 रुपये की तेजी आई है। इसी तरह स्पॉट गोल्ड प्राइस 2,179 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ जो पिछले हफ्ते के मुकाबले 4.65 फीसदी अधिक है। पिछले शुक्रवार को गोल्ड 2,082 रुपये प्रति औंस पर बंद हुआ था। वहीं रांची के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 62,350 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 65,470 रुपए दर्ज किया गया है. वहीं, चांदी प्रति किलो 79,200 रुपए के भाव से बेची जाएगी

.सोने के भाव में उछाल
22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के भाव में 500 रुपए से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 61,850 रुपए बिका. आज इसकी कीमत 62,350 रुपए तय की गई है, यानी दाम मे 500 रुपए की उछाल देखी गई है. वहीं, शनिवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 64,940 रुपए के भाव से खरीदा. आज इसकी कीमत 65,470 रुपए तय की गई है, यानी भाव में 530 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...