Gold Rate : सोने की रेट में पिछले सप्ताह की तुलना में हुई बढोत्तरी....फिर भी रेट हैं अभी कम

नयी दिल्ली। शादियों का सीजन शुरू हो गया है। बाजारों में रौनक लौट गयी है, सराफा कारोबार में फिर से चहलकदमी दिखायी देने लगी है। इन सबके बीच सोने की कीमत में गिरावट बरकरार है। हालांकि पिछले हफ्तों की तुलना में कुछ कीमतों में जरूर उछाल हुआ है, लेकिन कीमत जिन ऊचाईयों पर होती थी, उतनी ऊंचाईयां नहीं छू पाया है। बाजार में मांग बढ़ने के साथ-साथ सोने के दाम चढ़ने लगे हैं। इंटरनेशनल मार्केट में अस्थिरता की वजह से लोगों का रूझान अब सुरक्षित निवेश की तरफ बढ़ा है।

16 मई को सोने का भाव 50,367 रूपये प्रति 10 ग्राम था। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानि 20 मई को इसका भाव 51.012 रूपये प्रति 10 ग्राम पर आ आ गया है। इस हफ्ते 645 रूपये प्रति 10 ग्राम फिर से दाम चढ़ गये हैं।

अगर हम 9 मई की कीमत की बात करें तो कीमत 51699 रूपये प्रति 10 ग्राम था। इस हिसाब से देखें तो सोने का भाव अभी भी 687 रूपये प्रति 10 ग्राम नीचे हैं। 15 दिन के अंतराल में सोने का भाव जितना गिरा है, उतना बढ़ा नहीं है।

9 से 13 मई के हफ्ते में सोने का भाव 1000 रपये से ज्यादा गिर गया था। आंकड़ों के मुताबिक 9 मई को सोने का बंद भाव 51,699 रूपये प्रति 10 ग्राम जो 13 मई को 50,387 रूपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था। इस तरह हफ्ते भर में ही सोने की कीमत 1312 रूपये घट गयी थी।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story