गर्लफ्रेंड के परिजनों ने पीटा, तो प्रेमी ने लिया खूनी बदला, बोर्ड परीक्षा देने आयी प्रेमिका का किया किडनैप, फिर कर दिया कत्ल
कैमूर। प्रेमिका के परिजनों से बदला लेने के लिए सरफिरे आशिक ने अपनी गर्लफ्रेंड की ही चाकू मारकर हत्या कर दी। इस वारदात को अंजाम देने केलिए छह माह तक प्लानिंग की और फिर मौका मिलते ही प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया। युवती 17 फरवरी से ही लापता थी। प्रेमी उसे घूमाने के लिए रोहतास के मांझर कुंड लेकर गया था। जहां उसे चाकू से गोदकर मार डाला। आरोपी प्रेमी का नाम शफीक अंसारी है।
जानकारी के मुताबिक दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे। दोनों के बीच काफी सालों से अफेयर चल रहा था। इसी दौरान दोनों आपत्तिजनक हालत में गांववालों ने पकड़ा तो प्रेमी की पिटाई परिजनों ने कर दी। बस इसी बात का बदला लेने के लिए प्रेमी उतारू हो गया। तभी से प्रेमी बदला लेने की ताक में था। इसी बीच लड़की बोर्ड परीक्षा देने भभुआ आई थी।
अचानक से 17 फरवरी को वह गायब हो गई। परिजनों ने इस मामले में भभुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी। पुलिस ने कुदरा थाना क्षेत्र के गंगवलिया से प्रेमी को गिरफ्तार कर किया। पुछताछ में आरोपी ने बताया कि रोहतास जिले के मांझर कुंड लड़की को घूमाने के लिए लेकर गया था और वहीं पर चाकू से गोद हत्या कर दी। उसकी निशानदेही पर कुंड से शव को बरामद किया गया।