गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के तिनकोनिया कोलिमारन में बीती रात अपराधियों और के बीच मुठभेड़ हो गयी. इस घटना में दोनों और से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. जिसमें दो लोग घायल हो गए । बताया जाता है कि घायलों में एक अपराधी और एक शामिल है. हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ से इंकार कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को डुमरी थाना के पुलीस को यह सूचना मिली थी कि कुछ अपराधिक किस्म के लोग चार पहिया वाहन से इलाके में भ्रमण कर रहे हैं. इसी के बाद डुमरी थाना पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने उक्त वाहन का पीछा करना शुरू कर दिया.

इसी सूचना पर पुलिस की टीम ने अपराधियों की घेराबंदी की. पुलिस की घेराबंदी को देखकर अपराधी गिरिडीह की तरफ भागने लगे. वहां से स्विफ्ट कार पर सवार अपराधियों का पीछा डुमरी अनुमंडल की पुलिस करने लगी. दूसरी तरफ डुमरी अनुमंडल की पुलिस ने इसकी सूचना सदर अनुमंडल पुलिस की दी. अपराधियों की घेराबंदी में मुफ्फसिल पुलिस भी जुटी. दोनों तरफ से पुलिस की घेर देखकर अपराधी गिरिडीह की तरफ भागने लगे.

अपराधी भागते भागते तीनकोनिया मोड़ से बाबाजी कुटिया रोड में जा घुसे. पुलिस भी उनके पीछे इसी सड़क पर घुस गयी. वहां पर सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था, ऐसे में आगे निर्माणाधीन पुलिया के पास अपराधी फंस गया. यहां अपराधियों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और जिसमें गोली एक अपराधी को लगी… हालांकि बाकी अपराधी भागने में कामयाब रहे.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...