गिरिडीह: जिला में जमुआ थाना क्षेत्र के बाटी में पांच करोड़ कैश लूटकांड का पूरी तरह से उदभेदन गिरिडीह की पुलिस ने कर लिया है. पुलिस ने इस लूटकांड में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं लूटे गए पांच करोड़ में से लगभग 3.25 करोड़ बरामद कर लिया है।

अभी इस मामले में पुलिस कुछ खास बता नहीं रही है। अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार गिरफ्तार अपराधियों में धनबाद का करीम अंसारी, विनोद विश्वकर्मा, रजनीश सिंह, बबन अंसारी व हजारीबाग के बरही से एक को गिरफ्तार किया गया. बताया जो लोग गिरफ्तार हुए हैं वे रिकवरी एजेंट का काम करते हैं।

बताया जाता है कि पुलिस ने सबसे पहले रजनीश को उठाया. इससे पूछताछ के बाद मुंबई में छापेमारी कर करीम, विनोद व बबन को गिरफ्तार कर गिरिडीह लाया गया. इसके बाद गोविंदपुर थाना इलाके के अमरपुर में छापा मारकर करीम अंसारी के घर, फिर कोलकाता स्थित घर व वासेपुर स्थित ससुराल में छापेमारी कर पैसे की बरामदगी की गई. यहां के अलावा चतरा के इटखोरी से पैसे बरामद किए गए. इसके अलावा अलग अलग स्थानों से भी रुपया की बरामदगी की गई है. बताया जाता है कि रुपये की बरामदगी के दौरान गिरिडीह एसपी अमित रेणू की टीम ने पूरी सतर्कता बरती और वीडियोग्राफी भी करवायी गई।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...