घाटशिला उपचुनाव,5वें राउंड में JMM प्रत्याशी सोमेश चन्द्र सोरेन आगे, जानें बीजेपी प्रत्याशी व झामुमो को कितने वोट मिले..

Ghatsila by-election, JMM candidate Somesh Chandra Soren ahead in the 5th round, know how many votes BJP candidate and JMM got

झारखंड : घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में चल रही उपचुनाव की मतगणना आज पांचवे राउंड में पहुंच गई है। इस बीच राज्य के प्रमुख राजनीतिक दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेपीएमएम) के उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन ने अपने प्रतिद्वंद्वी को करीब 7 हजार + वोटों से पीछे छोड़ते हुए बढ़त बनानी शुरू कर दी है।

5 राउंड की गिनती पूरी

5वें राउंड के बाद भी जेएमएम प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन आगे. बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन दूसरे स्थान पर हैं. सोमेश चंद्र सोरेन को अब तक 23 हजार 898 वोट मिले है. जबकि बाबूलाल सोरेन को 16 हजार 794 वोट मिले हैं.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों के अनुसार पांचवें राउंड की मतगणना में झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन बढ़त बनाए हुए हैं।

उनके बाद भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन दूसरे स्थान पर हैं।

राउंड 05 में प्राप्त मत इस प्रकार रहे—

 

सोमेश चंद्र सोरेन, झामुमो — 23,898 वोट

 

बाबूलाल सोरेन, भाजपा — 16,794 वोट

 

रामदास मुर्मू, जेएलकेएम — 5,652 वोट

 

पंचानन सोरेन, भारत आदिवासी पार्टी — 203

 

पार्वती हांसदा, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) — 89

 

नारायण सिंह, निर्दलीय — 70

 

परमेश्वर टुडू, निर्दलीय — 53

 

बसंत कुमार तोपनो, निर्दलीय — 37

 

मनसा राम हांसदा, निर्दलीय — 331

 

मनोज कुमार सिंह, निर्दलीय — 123

 

रामकृष्ण कांति माहली, निर्दलीय — 76

 

विकास हेम्ब्रम, निर्दलीय — 236

 

डॉ. श्रीलाल किस्कू, निर्दलीय — 379

 

NOTA — 712

महत्वपूर्ण बिंदु

उपचुनाव के लिए 11 नवम्बर को मतदान हुआ था और इस दौरान करीब 74 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया था।

 

चौथे राउंड में सोमेश चंद्र सोरेन की बढ़त 7,414 वोट के करीब आ गई है।

 

यह चुनाव इस क्षेत्र में पिछले विधायक रामदास सोरेन के निधन के बाद हुआ है, जिससे यह खास राजनीतिक मुकाबला बन गया है।

 

अर्थ और राजनीतिक निहितार्थ

इस बढ़त का मतलब यह है कि जेएमएम ने घाटशिला सीट पर अपनी पकड़ मजबूत कर रखी है। सोरेन द्वारा स्थापित बढ़त यह संकेत देती है कि स्थानीय मतदाता इस बार परिवर्तन की ओर कम, continuity की ओर ज्यादा झुकाव दिखा रहे हैं। वहीं, प्रतिद्वंद्वी दलों के लिए यह चेतावनी भी कही जा सकती है कि वोट बैंक और अभियान की गति को और तेजी से बढ़ाना होगा।

अब बाकी राउंड में मतगणना का रुझान कैसे बदलता है, यह देखने योग्य होगा।

 

तीसरे व चौथे राउंड के बाद बढ़त बनी रहती है या फिर पीछे से आने वाला कोई उम्मीदवार दबाव बना पाता है।

 

जीत की घोषणा के बाद इस सीट पर अगले राजनीतिक समीकरण क्या होंगे—यह भी दिशा तय करेगा कि इधर राजनीतिक दल आगे क्या रणनीति अपनाएंगे।

 

इस प्रकार, घाटशिला उपचुनाव अभी पूरी तरह तय नहीं हुआ है, लेकिन चौथे राउंड तक की स्थिति जेएमएम उम्मीदवार के पक्ष में दिख रही है। आने वाले राउंड में इस बढ़त को कायम रखने के लिए दोनों दलों को पूरी ताकत लगानी होगी।

 

Related Articles