नवादा/समस्तीपुर। लापरवाही पर दो BEO के खिलाफ विभाग की बड़ी कार्रवाई की है। एक अधिकारी का जहां इंक्रीमेंट रोक दिया गया है। वहीं एक बीईओ को विभाग ने अल्टीमेटम जारी किया है। जिन अधिकारियों पर कार्रवाई की गयी है, उनमें समस्तीपुर के मोहिद्दीन नगर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मधुकर प्रसाद सिंह और नवादा के नारदीगंज के तत्कालीन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेश्वर रविदास शामिल हैं। कार्रवाई में मधुकर प्रसाद सिंह की एक वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी गई है, जबकि महेश्वर रविदास को विभाग ने चेतावनी दी गई है।

विभाग की कार्रवाई से अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मचा है। जानकारी के मुताबिक मोहिद्दीन नगर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मधुकर प्रसाद सिंह पर आरोप है कि 26 फरवरी 2020 को इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2020 में व्यवहार किए गए उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के लिए बनाए गए मूल्यांकन केंद्र निदेशक के दायित्व का निर्वहन करने के इंकार कर दिया था।

हालांकि इस मामले में मधुकर प्रसाद सिंह के द्वारा विभाग के तरफ से मांगे गए स्पष्टीकरण का जवाब भी दिया गया था, जिस पर विभागीय स्तर पर यह स्पष्ट किया गया है कि उन पर निरूपित दंड को संपुष्ट करते हुए यथावत रखने का निर्णय लिया जाता है। उसी तरह से वहीं नवादा के नारदीगंज के तत्कालीन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेश्वर रविदास को विभाग के द्वारा कार्रवाई के रूप में चेतावनी दी गई है. जानकारी के अनुसार महेश्वर रविदास पर कर्तव्य के निर्वहन में अनियमितता और लापरवाही बरतने का आरोप था।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...