प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 401 करोड़ की लागत से बने देवघर हवाई अड्डे का उद्घाटन किया।मंगलवार को उन्होंने नए हवाई अड्डे से विमान की कंपनी ‘इंडिगो ‘ की देवघर से कोलकाता उड़ान को भी हरी झंडी दिखाई ।
देवघर एयरपोर्ट से 12 जुलाई की शाम 4:00 बजे इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E7946 उड़ान भरी और कोलकाता 5:10 पर पहुंची ।देवघर के लिए कोड DGH दिया गया है। यह फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को चलेगी।
यात्री एयरलाइन की वेबसाइट पर जाकर फ्लाइट के लिये टिकट बुक करा सकते हैं। देवघर से कोलकाता तक हवाई सफर के लिए आपको 3231रुपये खर्च करने होंगे। एक घंटा 10 मिनट के बाद यानी 5:10 पर आप कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जाएंगे।
बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मई 2018 को देवघर हवाई अड्डे की आधारशिला रखी थी ।झारखंड में 16,800 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया ।इस बीच नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस मौके पर कहा कि हवाई अड्डे को आने वाले दिनों में रांची, पटना और दिल्ली से जोड़ा जाएगा।
Hi
sir mai name is arun Kumar mandal
Deoghar international kab tak chalu ho raha hai Dubai Abu Dhabi Sarjha
Please jaldi sai chalu karaya jay
इसकी जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्रालय से मिलते ही आपतक अवश्य पहुंचेगी