लखनऊ । IAS अफसर से ठगी मामले में तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यूपी के सीनियर IAS अनुराग श्रीवास्तव के क्रेडिट कार्ड की क्लोनिंग कर 50,000 निकाला गया था। इस मामले में जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, वो सभी अनुराग श्रीवास्तव के नमामि गंगे दफ्तर में काम किया करते थे।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम अमित प्रताप सिंह, हार्दिक खन्ना और रजनीश निगम  हैं। आरोप है कि इन तीनों ही आरोपियों ने रोजमर्रा के काम के दौरान अनुराग श्रीवास्तव की मेल आईडी को हैक कर लिया था। IAS  के साथ-साथ उसके परिवार वालों की भी मेल आईडी हैक कर उनकी फोटो मोर्फ कर वायरल करने की धमकी दी जा रही थी, लेकिन अभी के लिए पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।

आरोपी रजनीश निगम तो इस फ्रॉड का मास्टरमाइंड था, वो नमामि गंगे के आईटी सेल का हेड था, ऐसे में उसे सारी जानकारी पहले से रहती थी। वो अनुराग श्रीवास्तव को भी करीब से फॉलो करता था। ऐसे में आसानी से हैकिंग भी की गई और रंगदारी मांगने का भी प्रयास हुआ, लेकिन क्योंकि समय रहते अनुराग श्रीवास्तव ने  लखनऊ के साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई, ऐसे में पुलिस ने भी तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपियों को अपने कब्जे में ले लिया।  अब ये आरोपी सिर्फ अनुराग श्रीवास्तव को अपना निशाना बना रहे थे, या फिर इनके टारगेट पर और भी लोग थे, पुलिस इसकी जांच कर रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...