पटना : पूर्व विधायक की गाड़ी से पटना में पूर्व विधायक अनिल कुमार सिंह की गाड़ी की टक्कर से बच्ची की मौत हो गई है। पारस अस्पताल के डॉक्टरों ने जैसे ही कहा कि अम्मारा नहीं रही… यह सुन अम्मारा की मां गोद में लिए दो साल के बेटे मो अली को पकड़ कर बिलख-बिलख कर रोने लगी. वहीं एक तरफ पिता मो सब्बीर बेटी को पकड़ कर रो रहे थे. डॉक्टरों ने अम्मारा को ब्राउट डेड करार दिया है.

अम्मारा की मौत की जानकारी काफी देर तक मां से छुपायी गयी, लेकिन थोड़ी देर बाद डॉक्टरों और अन्य परिजनों ने अम्मारा की मां को जानकारी दे दी. पिता ने बताया कि दो वर्षीय बेटे मो अली की स्पीच थेरेपी चल रही है. शाम में पुलिस ने अम्मारा के शव का आइजीआइएमएस में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. परिजन शव को लेकर अररिया रवाना हो गये.

राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के हड़ताली मोड़ के पास सोमवार की सुबह 11:30 से 12 बजे के बीच विक्रम के पूर्व विधायक अनिल कुमार की कार ने नौ साल की बच्ची को रौंद दिया. घटना में बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गयी, जिसे ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय लोगों ने पारस अस्पताल में भर्ती कराया. दोपहर में इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया. मृत बच्ची की पहचान अररिया के पलासी थाना क्षेत्र के डेहटी गांव स्थित वार्ड नंबर 12 के रहने वाले मो शब्बीर की नौ वर्षीय पुत्री अम्मारा के रूप में हुई है. अररिया में शब्बीर की दवा की दुकान है. घटना की जानकारी मिलते ही अररिया स्थित घर पर मातम छा गया.

क्या है मामला

धक्का मारने के बाद भागने लगे स्कॉर्पियो सवार पूर्व विधायक

मिली जानकारी के अनुसार बच्ची अपने माता-पिता और दो साल के भाई के साथ हड़ताली मोड़ पर सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान रूपसपुर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो को देखकर वे घबरा गये. दो वर्षीय बेटा मो अली और पत्नी को तो मो शब्बीर ने बचा लिया, लेकिन अम्मारा कार की चपेट में आ गयी. कार की टक्कर से बच्ची काफी दूर जाकर गिरी. धक्का मारने के बाद स्कॉर्पियो भागने लगी, जिसे ट्रैफिक पुलिस ने हाइकोर्ट मजार के पास खदेड़ कर पकड़ लिया.

हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर सेंट्रल एसपी वैभव शर्मा भी पहुंचे और बच्ची का हालचाल पूछा. पुलिस ने जब पूछताछ की, तो पता चला कि स्कॉर्पियो में विक्रम के पूर्व विधायक अनिल कुमार सवार थे. पूर्व विधायक को हिरासत में ले लिया गया. गांधी मैदान ट्रैफिक प्रभारी थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि पूर्व विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृत बच्ची के पिता मो शब्बीर के बयान पर पूर्व विधायक अनिल कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पिता ने पुलिस को बताया कि कार पूर्व विधायक ही चला रहे थे.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...