पटना। भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व IAS को विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया है। रिटायर्ड आईएएस अधिकारी एसएम राजू पर करोड़ों के भ्रष्टाचार का आरोप है। मामला 2017 का है, तब एसएम राजू पटना में बिहार महादलित विकास मिशन के तत्कालीन मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे. आरोप है कि एसएम राजू ने महादलित विकास मिशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर रहते हुए तहत अलग-अलग योजनाओं में करोड़ों रुपयों का घोटाला किया था।

उनके खिलाफ 2017 में मामला दर्ज किया गया था. आरोप है कि अनुसूचित जाति, जनजाति के छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली स्कॉलरशिप के करोड़ों रुपए का घोटाले में वह शामिल थे. गिरफ्तारी से पहले एसएम राजू ने बुधवार को पटना के एक विशेष अदालत में आत्मसमर्पण किया था. जिसके बाद उन्हें 20 जनवरी तक के लिए अंतरिम जमानत दिया गया था. इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है.

इस मामले में राज्य सतकर्ता अन्वेषण ब्यूरो यानि विजिलेंस की टीम ने 6 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था. 6 आरोपियों में से चार आरोपी IAS हैं. इसके अनुसार आरोपियों ने महादलित विकास मिशन के अलग-अलग योजनाओं में करोड़ों रुपयों का घोटाला किया था।

2 करोड़ से अधिक का घोटाला


आरोपियों ने विकास मित्र, सामुदायिक भवन सह वर्क शेड, विशेष विद्यालय सह छात्रावास, मुख्यमंत्री महादलित रेडियो योजना, पोशाक योजना, दशरथ मांझी कौशल विकास योजना, जैसी विकास योजनाओं में अनियमितता कर 2 करोड़ से अधिक सरकारी राशि का घोटाला किया था. इसके बाद इस मामले में 2017 में मामला दर्ज किया गया था।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...