पिछले 36 घंटों के दौरान तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इस बार भूकंप अर्जेंटीना में आया है. भूकंप का केंद्र अर्जेंटीना के सैन एंटोनियो डी लॉस कोबरेस के उत्तर-उत्तर पश्चिम में 84 किलोमीटर की दूरी पर रहा और इसकी तीव्रता 6.5 की रही. पिछले 36 घंटे में तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. मंगलवार रात जहां भारत के कई राज्यों में तेज भूकंप के झटके लगे, तो वहीं पाकिस्तान में भी 6.8 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. अब अर्जेंटीना के सैन एंटोनियो में भूकंप की वजह से धरती कांपी है. गुरुवार को अर्जेंटीना के डी. लॉस कोबर्स कोबर्स के उत्तर-पश्चिम में 84 किमी की दूरी पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.5 मापी गई है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...