महासम्मेलन के लिए NMOPS ने ऑल झारखंड पारा मेडिकल एसो. (AJPMA) से मांगा सहयोग....अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बोले- OPS के लिए एसोसिएशन हमेशा NMOPS के साथ
रांची। 26 जून को होने वाले जयघोष महासम्मेलन के लिए NMOPS ने राज्य के सभी शासकीय कर्मचारी संगठनों का सहयोग मांगा है। NMOPS ने ऑल झारखंड पारा मेडिकल एसोसिएशन(AJPMA) के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह को पत्र लिखकर सहयोग मांगा है।
पत्र में प्रदेश अध्यक्ष s विक्रांत सिंह लिखा है कि NMOPS की तरफ से निरंतर आंदोलन किया जा राह है। जिसमें आपका सहयोग रहा है। आंदोलन के प्रभाव से सरकार के द्वारा NPS मद में निकासी, सरकारी अंशदान का प्रतिशत, परिवारिक पेंशन, ग्रेच्यूटी सहित कई लाभ मिले हैं, लेकिन पुरानी पेंशन की बहाली का मुद्दा यथावत बना हुआ है।झारखंड में पारा मेडिकल स्टाफ के सबसे बड़े एसोसिएशन AJPMA ने पहले ही इस बात का ऐलान किया था कि पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई में एसोसिएशन NMOPS के साथ है। AJPMA के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि
NMOPS के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत ने AJPMA को लिखे पत्र में कहा है कि