गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले में बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में संदिग्ध परिस्थितियों में पांच लोगों की मौत हो गई। स्वजन जहरीली शराब पीने से मौत होने की बात कह रहे हैं। उधर, पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने आरोप को नकारते हुए बताया कि मौत बारी-बारी से बीमारी के कारण हुई, फिर भी आरोप की जांच कराई जा रही है।
बताया गया कि थाना क्षेत्र के बहरामपुर गांव निवासी भागन राम के 55 वर्षीय पुत्र सुरेश राम व 30 वर्षीय टिंकू राम, बामों गांव निवासी रामानंद शर्मा के 25 वर्षीय पुत्र रोहित शर्मा, बैकुंठपुर गांव निवासी योद्धा राय के 65 वर्षीय पुत्र शगरु राय और सिरसा निवासी हरिचरण साह के 50 वर्षीय पुत्र सिकंदर साह की मौत हो गई। घटना छठ पूजा के दौरान हुई।
मृतक के स्वजन ने शराब पीने से तबीयत बिगड़ने पर मौत होने की बात कही। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच की। इस बीच तीन शवों का दाह संस्कार कर दिया गया। पुलिस ने बहरामपुर गांव निवासी मृतक टिंकू राम व सुरेश राम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।