रांची। व्यावसायी की मौत मामले में ASI समेत दो पुलिसकर्मियों की मुश्किलें बढ़ सकती है। कारोबारी सुनील गुप्ता की मौत की जांच CID ने शुरू की है, प्रकरण में एक ओर जहां सदर थाने में ASI नसीम सिद्दीकी व दो पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज की गयी है। तो वहीं ट्रांसपोर्टर के आवेदन पर मृतक सुनील गुप्ता व आशीष अग्रवाल उर्फ गोलू सहित अन्य पर चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई है। हालांकि पुलिस का दावा है कि इसी बीच सुनील गुप्ता वहां से फरार हो गया था, उसे हजारीबाग के छोटी ग्वालाटोली में सड़क किनारे गिरा हुआ पाया गया था, जहां से स्थानीय लोग ही उसे अस्पताल पहुंचाए थे और इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई थी।

जानकारी CID जल्द ही तीनों ही कांडों की तफ्तीश शुरू करेगी, इससे पहले केस को वो हैंडओवर करेगी। हजारीबाग स्थित सदर थाने की पुलिस ने 14 जनवरी को व्यवसायी सुनील गुप्ता को चोरी का डिटर्जेंट खरीदने के आरोप में पकड़ा था। उसे पुलिस हिरासत में रखा गया था। इसके बाद पुलिस हिरासत में ही सुनील गुप्ता की तबीयत बिगड़ी। उसे पुलिस ने हजारीबाग के आरोग्यम अस्पताल में पहुंचाया था, जहां रात करीब साढ़े नौ बजे उसकी मौत हो गई थी।

हजारीबाग पुलिस ने तर्क दिया था कि सात जनवरी को छत्तीसगढ़ से रांची आने के क्रम में एक ट्रक अगवा हो गया था। पुलिस को सूचना दी गई कि अगवा ट्रक का माल हजारीबाग में बेचा गया है। यह सूचना ट्रांसपोर्टर ने हजारीबाग पुलिस को दी थी। इसके बाद पुलिस ने सुनील गुप्ता की निशानदेही पर हजारीबाग में ही आशीष अग्रवाल की दुकान से डिटर्जेंट की बरामदगी की थी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...