फर्जी शिक्षिका पर FIR : STET के फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रही थी शिक्षिका, FIR की भनक लगते ही स्कूल से हुई गायब

शेखपुरा। STET के फर्जी सर्टिफिकेट से नौकरी कर रही महिला शिक्षिका पर FIR दर्ज हो गयी है। शिक्षिका का नाम प्रीति सोनम है। इस मामले में डीपीओ की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। पूरा मामला उत्क्रमित मध्य विद्यालय कमालपुर का है, जहां नियोजित शिक्षक प्रीति पर STET पर फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी करने का आरोप लगा है। जिले महुली थाना में जालसाजी की एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

डीपीओ स्थापना सह प्रभारी बीईओ अरियरी रवि शास्त्री द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में उत्क्रमित मध्य विद्यालय कमालपुर में नियोजित शिक्षिका प्रीति सोनम को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। बिहार टेट के सर्टिफिकेट जांच के क्रम में कन्हैया प्रसाद निदेशक माध्यमिक शिक्षा बिहार ,पटना द्वारा फर्जी पाया गया। मुकदमें में शिक्षिका रेणु देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।थाना अध्यक्ष ने बताया कि थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

कि फर्जी सर्टिफिकेट पर शिक्षक की नौकरी कर रही शिक्षिका निकटवर्ती नवादा जिला अंतर्गत पकरीवरवा थाना क्षेत्र के डुमरावा गांव की रहने वाली है। पिछले 2 साल के अंदर इस जिले में दर्जन भर से अधिक फर्जी सर्टिफिकेट पर शिक्षक और शिक्षिकाओ के विरुद्ध विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है। आरोपी शिक्षिका पिछले एक माह से स्कूल में बच्चों को पढ़ाने नही आ रही है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story