नयी दिल्ली। नयी दिल्ली के गोविंदपुरी थाने में डीएसपी और सब इंस्पेक्टर की मारपीट हो गयी। मारपीट इतनी हुई की दोनों का अस्पताल ले जाना पड़ा। इधर घटना के सामने आने के बाद आईजी ने सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। गोविंदपुरी थाने में हाईकोर्ट के एक एसआर के कागजात पर हस्ताक्षर को लेकर गोविंदपुरी के डीएसपी जगदीश यादव और एसआई महेश चंद में झगड़ा हो गया। मामला हाथापाई तक पहुंच गया। मारपीट में डीएसपी और एसआई को चोटें भी आई हैं।इस मामले में SI महेश चंद को सस्पेंड करके विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. मामले की जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस फोर्स में अनुशासनहीनता के लिए कोई जगह नहीं और इस मामले में कोई रियायत नहीं दी जाएगी.

वहीं, इस मामले में डीसीपी ईशा पांडे ने बताया कि छह सितंबर की सुबह गोविंदपुरी थाना परिसर में एसएचओ जगदीश और व एसआई महेश चंद के बीच कहासुनी हो गई थी। इस मामले में अवज्ञा के आरोप में एसआई महेश चंद को सस्पेंड कर दिया गया है और विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक एसआई महेश (बैच 2010) के हैं। वह मंगलवार सुबह हाईकोर्ट के एक एसआर पर हस्ताक्षर कराने के लिए एसएचओ जगदीश यादव के पास गए थे। जहां एसएचओ ने कुछ सुधार किए। एसआई ने बताया कि वह पहले ही स्टैंडिंग काउंसल से इसकी जांच करा चुके हैं और एसएचओ अपना समय बर्बाद कर रहे हैं। इस पर दोनों बहस शुरू हो गई जो हाथापाई में बदल गई जिसमे दोनों को चोटें आई हैं। डीसीपी ने एसआई महेश को सस्पेंड कर विभागीय जांच शुरू कर दी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...