बस और तेल टैंकर के बीच जबरदस्त टक्कर : 27 यात्री घायल, कई की हालत गंभीर

पश्चिम बंगाल : रविवार को पश्चिम बंगाल में भीषण सड़क हादसा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार पुरबा मेदिनीपुर में SBSTC (दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम) बस और एक तेल टैंकर के बीच आपस में टक्कर हो गयी. इस घटना में करीब 27 यात्रियों के घायल होने की खबर बतायी जा रही है. सूत्रों का यह भी कहना है कि इस घटना में कुछ लोगों की स्थिति गंभीर है. हालांकि, घायलों में बच्चे, बड़े और महिलाओं की संख्या निकलकर सामने नहीं आ पाई है. लेकिन बताया जा रहा है कि घटना इतना जोरदार था कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है।

जानकारी के अनुसार पुरबा मेदिनीपुर (Purba Medinipur) में हल्दिया मेचेड़ा राज्य राजमार्ग पर आज एक बंगाल राज्य परिवहन निगम (SBSTC) बस और एक तेल टैंकर के बीच टक्कर में 27 यात्री घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यात्रियों से खचाखच भरी बस टैंकर से टकरा गई जिससे कई लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार हुई कि एक समय के लिए यात्रियों को कुछ समझ में ही नहीं आया। फ़िलहाल घटना स्थल पर पुलिस मौजूद है बचाव कार्य चल रहा है।

कैबिनेट ब्रेकिंग : हेमंत कैबिनेट की बैठक कल... मीटिंग के लिए रायपुर से रांची लौटे 5 मंत्री... मंत्री आलमगीर आलम बोले... कैबिनेट के...

Related Articles

close