सिकंदराबाद । रोड एक्सीडेंट में महिला विधायक की मौत हो गयी। महिला विधायक एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी, इसी दौरान वो हादसे का शिकार हो गयी। सिकंदराबाद कैंट से बीआरएस विधायक लस्या नंदिता पहले सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गयी, बाद में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।

संगारेड्डी के अमीनपुर मंडल इलाके में सुल्तानपुर आउटर रिंग रोड (ORR) पर उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना में उनका कार ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। लस्या नंदिता के असामयिक निधन पर बीआरएस प्रमुख केसीआर ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, एक युवा विधायक के रूप में अपने कामों के लिए पहचानी जाने वाली लस्या नंदिता की सड़क हादसे में मौत से दुखी हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ है।

लास्या नंदिता 2016 से कवाडिगुडा से पार्षद थीं। उनके पिता जी.सयन्ना, सिकंदराबाद छावनी से विधायक थे. पिछले साल फरवरी में लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया था, जिसके बाद लस्या पहली बार विधायक बनी थीं। लास्या को नवंबर 2023 के चुनावों में टिकट दिया गया, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की थी। हादसे के बाद सामने आई तस्वीरों में उनकी कार का एक हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हालत में देखा जा सकता है। वहीं इस हादसे में लस्या के ड्राइवर को भी काफी चोट लगी है। लस्या के पिता जी सायान्ना भी पांच बार के विधायक रहे थे.।

वह सिकंदराबाद कैंट सीट से जीतकर पांचवीं बार विधानसभा पहुंचे थे, लेकिन फरवरी 2023 में बीमारी से उनका निधन हो गया था, जिसके बाद लस्या को इस सीट से बीआरएस ने लस्या को टिकट दिया था। इस चुनाव में लस्या ने बीजेपी उम्मीदवार को 17 हजार वोटों से हराकर जीत हासिल की थी। लस्या की कार रहली बार हादसे का शिकार नहीं हुई है. 10 दिन पहले भी वह एक लड़क हादसे में बाल-बाल बची थीं. 13 फरवरी को नारकेटपल्ली में हुए एक हादसे में उनको मामूली चोट लगी थी. उस दौरान वह पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की सार्वजनिक बैठक में शामिल होने नलगोंडा जा रही थी. उस दौरान हुए हादसे में उनके होमगार्ड की मौत हो गई थी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...