महिला सिपाही हथियार संग फरार: चुनाव ड्यूटी में गई महिला कांस्टेबल हथियार सहित गायब, विभाग में हड़कंप, SP ने भेजी रिपोर्ट

Lady Constable news : चुनाव ड्यूटी में गयी महिला सिपाही सर्विस रायफल लेकर ही गायब हो गयी। महिला सिपाही का नाम सुभांती कुमारीहै। मामले के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। इधर इस मामले में विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। महिला सिपाही समस्तीपुर से सीतामढी के लिए ड्यूटी पर निकली थी, लेकिन वो हथियार लेकर ही गायब हो गयी।

विभाग की जानकारी के अनुसार सिपाही नंबर 443 सुभांती कुमारी घटहो थाने में डायल 112 में तैनात थी। पांचवें चरण के मतदान में 16 मई को समस्तीपुर से सीतामढ़ी ड्यूटी के लिए अपने सामान और हथियार के साथ रवाना हुई थी, जहां उसे रिपोर्ट करना था, लेकिन उसने बिना किसी सूचना के अब तक वहां अपना योगदान नहीं दिया है।

सीतामढी के एसपी ने समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी को पत्र लिख कर जानकारी दी है कि वह सरकारी हथियार के साथ लापता है. समस्तीपुर पुलिस केंद्र के डीएसपी सुनील कुमार सिंह का कहना है कि उक्त महिला सिपाही से संपर्क स्थापित कर लिया गया है। उसे अविलंब समस्तीपुर पुलिस केंद्र पहुंचने का आदेश दिया गया है।

इधर, 20 मई को सीतामढ़ी लोकसभा सीट पर चुनाव संपन्न हुआ है. अतः उक्त महिला सिपाही द्वारा बिना किसी सूचना के चुनाव जैसे महत्वपूर्ण ड्यूटी से अनुपस्थित रहना उनके घोर लापरवाही, मनमानेपन, आदेश-उल्लंघन एवं कर्तव्यहीनता का परिचायक है। सीतामढ़ी एसपी ने समस्तीपुर एसपी से महिला सिपाही के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की है. सीतामढ़ी के एसपी का कहना है कि सिपाही संख्या 443 सुभांति कुमारी लोकसभा चुनाव- 2024 की निर्धारित पांचवें चरण के चुनाव के लिए सीतामढ़ी जिला में प्रतिनियुक्ति की गई थी।

उक्त महिला सिपाही बिना किसी सूचना के सीतामढ़ी जिला पुलिस बल में योगदान नहीं दी है और चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित है. उक्त सिपाही के मोबाइल पर संपर्क स्थापित करने की कोशिश की गई, लेकिन वह स्विच ऑफ आ रहा है. इसको लेकर सीतामढ़ी एसपी ने समस्तीपुर एसपी से उक्त महिला सिपाही के विरोध अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की है। खबर लिखे जाने तक महिला सिपाही ने आमद नहीं दी थी।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story