कोलकाता । बालीवुड से एक बड़ी खबर आ रहीहै। मशहूर सिंगर केके उर्फ कृष्ण कुमार कुंठ का निधन हो गया है। वे कोलकाता में एक कांसर्ट करने के लिए गये थे, लेकिन कांसर्ट के बाद अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ गयी। कृष्ण कुमार के गिरने के बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अभी तक की जो जानकारी है आयी है उसके मुताबिक केके की मौत हार्ट अटैक से हुई है। लेकिन अभी डाक्टर इस मामले में कुछ भी नहीं बता रहे हैं। उनकी मानें तो पोस्टमार्टम के बाद ही पूरा मामला साफ हो पायेगा।

डाक्टरों की टीम के मुताबिक उनके बाडी पार्ट्स में कुछ और दिक्कतें तो नहीं थी, इस संदर्भ में भी जांच की जांच की जा रही है।

केके बालीवुड के काफी नामचीन गायक थे। उन्होंने कई भाषाओं में गाना गाया था। उनकी सुरीली आवाज के करोड़ों दीपाने थे। 90 के दशक के हिट गाने यारोंगाने से बुलंदियों की सीढ़ी चढ़ने वाले केके के निधन से पूरी दुनिया स्तब्ध है। उनके निधन से बालीवुड में शोक की लहर है। उनका हिट सांग ऐसा क्या गुनाह किया, जो लुट गये काफी सुपर हिट रहा था।

ये खबर अभी-अभी की है… खबरें अपडेट की जा रही है, इस खबर के साथ बने रहे और पेज को रिफ्रेश करते रहें

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...