भवनाथपुर। ग्राहक न तो आधार बेस्ड निकासी हेतु कहीं अंगूठा लगाया नहीं बैंक से निकासी की फिर भी भवनाथपुर स्थित पंजाब नैशनल बैंक सिंघीताली शाखा के सेविंग अकाउंट से फर्जी तरीके से एक लाख नौ हजार पांच सौ रुपये निकासी का मामला प्रकाश में आया है।उक्त मामले को लेके ग्राहक गायत्री देवी ने शाखा प्रबंधक को आवेदन देकर पैसा वापस कराने का गुहार लगाई है।

देखें वीडियो

दरअसल, केतार थाना क्षेत्र के परसोडीह निवासी अजय गुप्ता की पत्नी गायत्री देवी ने पंजाब नैशनल बैंक सिंघीताली शाखा को दिए आवेदन में बताया कि मेरे खाता संख्या 2 6 53 00 17 00 401 735 से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अगल-अलग 12 किश्तों में एक लाख नौ हजार पांच सौ रुपये की निकासी कर ली गई है।जबकि निकासी हेतु मैंने न तो कहीं अंगूठा लगाया नही बैंक में निकासी के लिये फॉर्म भरा है।मेरे खाते से 12 अप्रैल को 15 हजार, 13 अप्रैल को 10 हजार, 14 अप्रैल को 10 हजार, 15 अप्रैल को 10 हजार, 16 अप्रैल 5 हजार, 1 माई 10 हजार, 2 माई को 19 हजार 5 सौ, 3 माई को 10 हजार, 4 माई को 10 हजार, 2 जून को 10 हजार रुपये निकासी किया गया है। कस्टमर ने बैंक मैनेजर को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।


इस संबंध में शाखा प्रबधक मनीष कुमार ने बताया कि उक्त राशि की निकासी आधार एनेबल के माध्यम से हुआ है,मैसेज इनेबल नही होने के कारण इतनी बार निकासी हो पाई।उक्त मामले को अग्रेतर कार्रवाई हेतु वरीय पदाधिकारी को प्रेषित कर दिया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...