जमशेदपुर । नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में पर्यावरण दिवस कार्यक्रम अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार झा, प्रति कुलपति डॉ. आचार्य ऋषि रंजन सर, रजिस्ट्रार, श्री नागेंद्र कुमार, बी.एड के प्राचार्य, डॉ. ज्योति प्रकाश और नर्सिंग विभाग के सभी शिक्षकों और छात्रों की मौजूदगी में मनाया गया। कार्यक्रम का मुख्य मकसद पर्यावरण जागरूकता पर केंद्रित था।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रांगण में पौधे लगाए गए, साथ ही पेड़ों की विधिवत पूजा भी की गयी। विश्वविद्यालय के प्रांगण को साफ रखने वाले सारे कर्मचारियों और मालियों को फूल की माला पहना कर और मिठाई खिला कर सम्मान दिया गया। इस अभियान में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकाय के प्रोफेसर ने अपनी सहभागिता दिखाई।

मौके पर वहां छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. विजयकांत पांडे, डाॅ. एस.आर खान, डाॅ. जय प्रकाश, डाॅ. शक्ति प्रकाश सिंह और नर्सिंग के सारे शिक्षक मौजूद रहे। विश्विद्यालय प्रांगण में आम, अमरूद, अनार, नींबू, पीपल, केला, नीम, विभिन्न किस्म के फूलों के पौधे शिक्षकों और छात्रों द्वारा लगाए गए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण जागरूकता पर केंद्रित था और छात्रों को अपनी सहभागिता दर्शाने के लिए यह एक उचित प्लेटफॉर्म दिया गया। सबों के बीच मिठाइयां भी बांटी गयी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...