धनबाद ।जिला परिवहन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय के सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिले के महत्वपूर्ण सड़कों पर ऑटो रिक्शा के अल्प ठहराव के लिए स्थल चिह्नित कर सड़क से अतिक्रमण हटाने तथा धनबाद रेलवे स्टेशन के सामने की सड़क पर ऑटो के लिए एक अलग लेन बनाने का निर्णय लिया गया।

नो पार्किंग जोन में पार्क वाहनों के लिए टोइंग व्हीकल की उपलब्धता पर नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त श्री प्रकाश कुमार ने कहा कि एक माह के अंदर टोइंग व्हीकल उपलब्ध हो जाएगा। साथ ही ओवर स्पीडिंग वाहनों की गति को कम करने के लिए 600 बैरिकेडिंग शीघ्र उपलब्ध कराए जाएंगे।

बैठक के दौरान नेशनल हाईवे पर खड़े वाहनों को हटाने के लिए एनएच व एनएचएआइ के पदाधिकारियों को संबंधित थाना से संपर्क कर उनकी सहायता से राष्ट्रीय राजमार्ग को अवैध पार्किंग से मुक्त करने का निर्देश दिया गया।

वहीं शहर के स्टील गेट, रणधीर वर्मा चौक, मेमको मोड़, बैंक मोड़, श्रमिक चौक सहित अन्य भारी यातायात वाले चौक चौराहों पर ज़ेबरा क्रॉसिंग बनाने तथा अवैध कट को आरसीसी डिवाइडर से बंद करने पर विचार किया गया।

बैठक में रोड सेफ्टी सेल ने बताया कि जिले के बरवाअड्डा, बाघमारा, धनसर चौक, गोविंदपुर, हरिहरपुर, केंदुआडीह, महुदा, निरसा, तोपचांची आदि दुर्घटना संभावित क्षेत्र में इस वर्ष जनवरी से लेकर अक्टूबर तक 364 दुर्घटनाएं हुई है। जिसमें 204 दुर्घटना ओवर स्पीड के कारण, 19 रॉन्ग साइड पर वाहन चलाने, 14 गलत दिशा से ओवरटेक करने से व 43 दुर्घटना अन्य कारणों से हुई है।

बैठक में हिट एंड रन मामलों का त्वरित निष्पादन करने, पुराने ब्लैक स्पॉट जो ठीक कर लिए गए हैं उसकी सूची उपलब्ध कराने और नए ब्लैक स्पॉट को चिह्नित करने का निर्देश डीटीओ ने दिया।

बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि गोल्डन आवर में मरीज को अस्पताल पहुंचने वाले को नगद राशि देने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में लोगों को जागरूक करें। दुर्घटना के बाद मरीज को तत्काल अस्पताल पहुंचने वाले को नगद राशि देकर उन्हें पुरस्कृत करें। लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को राशि उपलब्ध कराई गई है।

बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह, वरीय पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) श्री राजेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक, सहायक नगर आयुक्त श्री प्रकाश कुमार, डीआरसीएचओ श्री रोहित गौतम के अलावा एनएच, एनएचएआइ तथा अन्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...