रवि कुमार गुप्ता:

गढ़वा। केतार प्रखंड प्रमुख चंद्रावती देवी ने मनरेगा के रोजगार सेवक के बीपीओ के प्रभार मिलने के बाद उनके मनमानी रवैये को देखते हुए उपायुक्त एवं पंचायतीराज विभाग को ज्ञापन सौंपा है उन्होंने लिखा है कि पिछले दो वर्षों से रोजगार सेवक मनोज कुमार को प्रभारी बीपीओ बनाया गया है। इनके प्रभारी बीपीओ रहने के कारण मनरेगा में भारी अनियमितता बरती जा रही है।

क्षेत्र भ्रमण के दौरान दर्जनों लाभुकों तथा जनप्रतिनिधियों ने बताया कि इनके द्वारा मनरेगा योजनाओं के कोडिंग, जियो टैगिंग, सामग्री वितरण एवं निरीक्षण के नाम पर बड़े पैमाने पर अवैध राशि की उगाही की जा रही है। इससे प्रखंड क्षेत्र की जनता त्रस्त हो चुकी है। इन्हें पूर्व में भी कई बार मेरे द्वारा चेतावनी दी गई। परंतु इसका कोई असर प्रभारी बीपीओ पर नहीं पड़ रहा है।उक्त प्रभारी बीपीओ को हटाकर इनके जगह दूसरे रोजगार सेवक कों बीपीओ का प्रभार दिया जाए।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...