गिरिडीह । एनएमओपीएस/ झारोटेफ जिला इकाई गिरिडीह की प्रखंड कार्यकारिणी सरिया के साथ सरिया उच्च विद्यालय परिसर में बैठक का आयोजन प्रखंड संयोजक खूबलाल पंडित की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि जिला संयोजक झारोटेफ NMOPS मुन्ना प्रसाद कुशवाहा उपस्थित हुए।
आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य झारोटेफ की सदस्यता अभियान को गति प्रदान करना जिसके मार्फत दो मुख्य बिंदु हर हाल 62 साल और NSDL से पैसा वापसी पर विस्तृत चर्चा की गई ।

आने वाले दिनों में एनएसडीएल से पैसा कैसे वापस लाना है, झारोटेफ एनएमओपीएस की तमाम गतिविधियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही आने वाले 23 जुलाई 2023 को जिला कार्यकारिणी गिरिडीह के पुनर्गठन को लेकर सदस्यता अभियान के लिए जागरूक करने का निर्णय लिया गया ।उल्लेखनीय है कि आगामी 21 तारीख को सरिया बिरनी और बगोदर प्रखंड के तमाम वैसे साथी जिन्हें जीपीएफ का तोहफा मिला है वह एनएसडीएल से पैसा वापसी के लिए सरिया उच्च विद्यालय में आहूत बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करें और आगामी 23 तारीख के जिला पुनर्गठन में अपनी हिस्सेदारी निभाए।

झारोटेफ एनएमओपीएस के निरंतर प्रयास से जनसेवक भाइयों के ग्रेड पे घटाने के मामले को लेकर गत दिनों सरकार के सकारात्मक रुख पर आंदोलनकारियों को बधाई दी गई और सरकार को एहसास कराया गया कि कर्मचारी हित के बिना आप सरकार नहीं चला सकते ।
हर हाल में लोक कल्याणकारी राज्य में कर्मचारियों का हित को सरकार को ध्यान देना ही होगा।

मुख्य रूप से आज के इस कार्यक्रम में प्रखंड कोषाध्यक्ष सूरज देव, कुमार यादव, दशरथ रविदास, कोलेश्वर महतो, बैकुंठ प्रसाद यादव, महेश कुमार, श्याम देव मंडल, महेश प्रसाद मंडल, अनिल कुमार मंडल सहित कई साथी उपस्थित थे

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...