मेदिनीनगर । हिंदुस्तान पैट्रोलियम गैस एजेंसी की 49 वें
स्थापना दिवस के अवसर पर हिंदुस्तान पैट्रोलियम एचपी गैस के लोगों ने पलामू ब्लड बैंक में रक्तदान किया. इस अवसर पर एचपी गैस के क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष कुमार सिंह ने कहा कि हिंदुस्तान पैट्रोलियम सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाता है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम गैस एजेंसी समय-समय पर बढ़ चढ़कर सामाजिक कार्य करता है.

उन्होंने कहा कि एचपी गैस के स्थापना दिवस के अवसर पर सभी जगहों पर विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. पलामू प्रमंडल में गैस एजेंसी के कर्मियों ने अपना रक्तदान कर एचपी स्थापना दिवस को संपन्न किया. मनीष कुमार सिंह ने कहा कि पलामू प्रमंडल के लोगों को गैस मिलने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो और गैस का सही तरीके से इस्तेमाल करें. इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम भी समय-समय पर किए जाते हैं.

हिंदुस्तान पैट्रोलियम बहुत ही सजग तरीके से गैस को लोगों के घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करती है.रक्तदान करने वालों में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष कुमार सिंह, कर्मी राजविजय सिंह, गंगा प्रसाद, संतोष कुमार सिंह, आनंद मोहन चौबे, अखिलेश कुमार, मार्कंडेय कुमार ने रक्तदान किया. रक्तदान शिविर कार्यक्रम को सफल बनाने में आस्था एचपी गैस के इंद्रदेव कुमार एवं गणेश रवि ने सहयोग किया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...