Electricity will be expensive: Electricity consumers across the state will get a shock

रांची। राज्य भर के बिजली उपभोक्ता को फिर से एक बार बिजली बढ़ोतरी का झटका मिल सकता है। विद्युत नियामक आयोग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए नियामक आयोग ने जेबीवीएनएल से फिर से कुछ बिंदुओं पर आपत्ति और सुझाव की मांग की है। बिजली नियामक आयोग की मानें तो जानकारियां जनसुनवाई के दौरान उठे बिंदुओं के आधार पर मांगी गयी हैं. इनमें से कुछ जानकारियां जेबीवीएनएल की ओर से आयोग को उपलब्ध करायी गयी है।

JBVNL की ओर से इन बिंदुओं पर जवाब आने के बाद ही नियामक आयोग की ओर से सलाहकार समीति की बैठक आयोजित की जायेगी. इस बैठक पर जनसुनवाई के दौरान उठे मुद्दे और जेबीवीएनएल की ओर से दी गयी जानकारियों पर चर्चा की जाती है. इसके बाद ही राज्य में नयी बिजली दरें घोषित की जायेंगी.

कितनी बढ़ोतरी का है प्रस्ताव

झारखंड बिजली वितरण निगम की ओर से नियामक आयोग को सौंपे प्रस्ताव के अनुसार घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दर प्रति यूनिट 2.30 रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव है. वर्तमान में शहरी घरेलू उपभोक्ताओं की दर 6.30 रुपये प्रति यूनिट है. जिसे बढ़ा कर 8.60 रुपये यूनिट करने का प्रस्ताव है.

फिक्स्ड चार्ज में भी भारी बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव है. यह दर 400 यूनिट से अधिक खपत करनेवाले उपभोक्ताओं के लिए है. जबकि 400 यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ताओं की दर 7.60 रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव है. हालांकि वृद्धि दर नियामक आयोग निर्धारित करता है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...