रांची । झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो आज विभागीय समीक्षा बैठक कर रहे है। शिक्षा मंत्री के आवास पर होने वाली बैठक में शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी मौजूद है। जिसमें शिक्षा विभाग के सचिव के रवि कुमार, राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमार पासी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार समीक्षा बैठक में पोषाहार योजना, स्कूलों की भौगोलिक स्थिति, मॉडल स्कूल के कामकाज की समीक्षा भी की जानी है। कयास लगाए जा रहे हैं की अलग-अलग शिक्षक संघ की मांग पर बैठक में विचार विमर्श किया जा सकता है। आपको बता दें कि हाल के दिनों में अलग-अलग शिक्षक संघ द्वारा वरीय पदाधिकारियों और शिक्षा मंत्री को अपनी मांग पत्र से अवगत कराया जा चुका है। कुछ शिक्षक संगठन द्वारा मांग पत्र को पूरा नहीं किए जाने पर आंदोलन की भी धमकी दी जा चुकी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...