पलामूः जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बलथरवा मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में एक पारा शिक्षक और उनके भतीजे की मौत हो गई. पारा शिक्षक और उनका भतीजा छत्तीसगढ़ से ट्रैक्टर में छड़ और सीमेंट लेकर पलामू लौट रहे थे. इसी क्रम में चैनपुर थाना क्षेत्र के बलथरवा मोड़ के पास ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

इस दुर्घटना में 30 वर्षीय पप्पू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके चाचा विजय कुमार सिंह और भाई लखन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में इलाज के दौरान लखन सिंह की भी मौत हो गई. पप्पू सिंह पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के उताकी के रहने वाले थे जबकि पारा शिक्षक लखन सिंह पलामू के नावाबाजार थाना क्षेत्र के नेनुआ के रहने वाले थे.

ग्रामीणों के अनुसार विजय कुमार सिंह के घर की ढलाई होने वाली थी. वे अपने बेटे और भतीजे के साथ छड़ और सीमेंट खरीदने छत्तीसगढ़ गए थे. छड़ और सीमेंट खरीदने के बाद वे अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में चैनपुर थाना क्षेत्र के बलथरवा मोड़ के पास ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में परिजन अस्पताल पहुंचे. घटना के बाद दोनों गांवों में मातम पसरा है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हैं. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...