रांची: स्थायीकरण की मांग पर झारखंड के पारा शिक्षकों में एक बार फिर आंदोलन शुरू कर दी है। पारा शिक्षकों का आंदोलन सरकार पर दबाव बनाने के लिए है। लेकिन शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने साफ कर दिया है कि प्रेशर से कुछ नहीं होता। जो नियम है उसी के मुताबिक सब काम होगा। सरकार ने पारा शिक्षकों के वेतन में एकमुश्त 40 से 50% की वृद्धि कर दी है।

पारा शिक्षकों के आंदोलन और झारखंड की शिक्षा व्यवस्था पर भी जगरनाथ महतो ने कई बातें कहीं। उन्होंने कहा कि हमने पारा शिक्षकों के हक में कई फैसले लिए। 50 हजार शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही सरकारी स्कूलों की व्यवस्था में परिवर्तन देखने को मिलेगा। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि कुछ दिनों में यह स्थिति आएगी कि प्राइवेट स्कूल की तरह लोग सरकारी स्कूलों में भी नामांकन के लिए पैरवी करेंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...