रांची: रांची में 12 सहित झारखंड के 18 जगहों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। उन्हीं में से एक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी के पहले वाली ऑफिस में ईडी की टीम फिर से छापेमारी कर रही है। ईडी की टीम भारी संख्या में सीआरपीएफ जवान के साथ प्रेम प्रकाश के पहले वाले दफ्तर में पहुंचकर कागजात को खंगाल रहे हैं।

ईटी की टीम इससे पहले 25 मई को प्रेम प्रकाश के घर में छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान ईडी को प्रेम प्रकाश के घर से कंबोडिया का कछुआ बरामद हुआ था। अधिकारियों ने इस दुर्लभ प्रजाति के कछुए को वन विभाग को सौंप दिया था। फिलहाल, आगे की करवाई जारी है। ईडी ने 25 मई को प्रेम प्रकाश के रांची और बिहार में पांच ठिकानों पर छापेमारी की थी। प्रेम प्रकाश को झारखंड के सत्ता के गलियारे के रूप में पीपी के नाम से जानते हैं। कहा जाता है कि सरकार की तरफ से होने वाले हर ट्रांसफर पोस्टिंग में उनकी बातों को अहमियत दी जाती है। कोयला कारोबार में भी प्रेम प्रकाश का सिक्का चलता है। सरकार कोई भी हो ,प्रेम प्रकाश की पैठ हर समय सत्ता के गलियारे रहती है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...