रांची । ईडी ने आईएस पूजा सिंघल की करीब 82.77 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच की है। ईडी द्वारा अटैच की गई संपत्ति में पल्स सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल, एक डायग्नोस्टिक सेंटर और दो प्लॉट शामिल है। मनरेगा घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही ईडी ने अटैच करने की कार्रवाई की है।

गौरतलब है कि 18.06 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप तत्कालीन खूंटी डीसी पूजा सिंघल पर है। मामले में 5 मई को ईडी ने पूजा सिंघल और उनसे जुड़े लोगों को कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। भारी मात्रा में नकद और अहम दस्तावेज मिले थे।

सूत्रों के अनुसार पूजा सिंघल की सीए सुमन सिंह ने ईडी को बताया था कि वह अपनी अवैध कमाई को अस्पताल में खपाती थी। अस्पताल के जरिए फर्जी बिल बनाकर ब्लैक मनी को व्हइट किया जाता था। इस अस्पताल के निर्माण में 42 करोड़ से ज्यादा रुपए खर्च हुए थे लेकिन कागज पर सिर्फ 3.19 करोड रुपए दिखाया गया था। सूत्रों के मुताबिक मनरेगा घोटाला में शामिल खूंटी के तत्कालीन जेई राम विनोद सिन्हा, शशि प्रकाश, जय किशोर और राजेंद्र कुमार जैन की संपत्ति अटैच करने की तैयारी चल रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...