धनबाद। शुक्रवार को कोर्ट रूम में अजीबो गरीब स्थिति हुई जब गवाह के रूप में उपस्थित एक हवलदार ने जिरह के दौरान सवाल पूछ रहे वकील के साथ दुर्व्यवहार करते हुए देख लेने की धमकी दे दी. इसको लेकर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीराम शर्मा से मिल कर कार्रवाई की मांग की. सूचना पाकर पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी भी कोर्ट परिसर पहुंच गये और माफी मांग कर मामला सलटाने की कोशिश करने लगे।

क्या है मामला

प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राकेश रोशन की अदालत में शुक्रवार को कोयला चोरी मामले (जीआर केस नंबर 1264/ 23) में हवलदार विजय शर्मा की गवाही हो रही थी. श्री शर्मा वर्तमान में बरवाअड्डा थाना में पदस्थापित हैं. जानकारी के अनुसार, गवाही के दौरान अभियुक्त की ओर से अधिवक्ता विकास कुमार भुवानिया हवलदार विजय शर्मा का प्रति परीक्षण (किसी साक्षी की विश्वसनीयता की जांच करना) कर रहे थे. इसी दौरान लगातार सवाल पूछे जाने से विजय शर्मा अपना आपा खो बैठे और अधिवक्ता श्री भुवानिया के साथ उलझ गये.

हवलदार ने दी धमकी

अधिवक्ता को अपशब्द कहते हुए देख लेने की धमकी दी.भरी अदालत में गवाह विजय शर्मा ने अधिवक्ता विकास को कहा-‘बाहर निकलअ कुल वकालत भुला देब.’ यह देख न्यायाधीश ने श्री शर्मा को अदालत परिसर से बाहर निकलने का आदेश दिया. अधिवक्ता श्री भुवानिया ने इसकी शिकायत तत्काल जिला व सत्र न्यायाधीश श्रीराम शर्मा से की. जानकारी मिलने पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने घटना का संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट तलब की.

सस्पेंड करने की मांग

धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र सहाय एवं महासचिव जितेंद्र कुमार सिंह तथा अन्य अधिवक्ताओं ने पीडीजे से मुलाकात की. कहा कि भरी अदालत में अधिवक्ता को धमकी देने वाले हवलदार को तत्काल निलंबित किया जाये.

एसएसपी ने कहा

विभिन्न माध्यमों से मामला संज्ञान में आया है. अधिवक्ता की शिकायत मिलने पर जांच करायी जायेगी. दोषी पाये जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

हवलदार के माफी मांगने पर भी नहीं हुए संतुष्ट

सूचना पाकर पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी भी फौरन अदालत पहुंच गये. पहले पुलिस की ओर से मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गयी. बाद में पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी व हवलदार विजय शर्मा ने अधिवक्ताओं से माफी मांगी, पर अधिवक्ता कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...