डुमरी उपचुनाव: विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू, इन 6 उम्मीदवारों की किस्मत लगी है दांव पर, शुरुआती वक्त में दिख रहा है रुझान

डुमरी/रांची। झारखंड के डुमरी विधानसभा सहित 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव होना है। इन सभी सीटों पर मतगणना 8 सितंबर को है। आज झारखंड के डुमरी के अलावे पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी सीट, त्रिपुरा की धनपुर और बॉक्सनगर सीट, केरल में पुथुपल्ली सीट, यूपी की घोसी सीट, उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर वोटिंग होनी है।

डुमरी विधानसभा उपचुनाव में 373 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी। जानकारी के मुताबिक डुमरी में 199, नावाडीह प्रखंड में 129 व चंद्रपुरा में 45 मतदान केंद्र समेत कुल 373 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। मतदान केंद्र के भवनों की कुल संख्या 240 है। वहीं, महिला मतदान केंद्र की संख्या एक है. इस उपचुनाव के लिए एक मॉडल मतदान केंद्र भी बनाया गया है। इस उपचुनाव में 2,98,627 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें डुमरी में 1,59,596, नावाडीह में 1,02,736 और चंद्रपुरा प्रखंड में 36,295 मतदाता वोट डालेंगे।

डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए डुमरी विधानसभा उपचुनाव में आईएनडीआईए गठबंधन की ओर से झामुमो प्रत्याशी के रूप में उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी और एनडीए गठबंधन की ओर से आजसू पार्टी की प्रत्याशी यशोदा देवी हैं. जबकि निर्दलीय रोशनलाल तुरी, झारखंड पीपुल्स पार्टी के बैजनाथ महतो और निर्दलीय लैलुन निशा ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया था. इसके पहले बोकारो जिले के नावाडीह के बिरनी निवासी कमल प्रसाद साहू, एआइएमआइएम पार्टी से इसरी बाजार स्थित हुसैन नगर निवासी अब्दुल मोबिन रिजवी और बोकारो जिले के जुनौरी निवासी नारायण गिरि ने पर्चा दाखिल किया था. झारखंड पीपुल्स पार्टी के बैजनाथ महतो ने अपना नाम वापस ले लिया।

उपचुनाव में हेमंत का ऐसा रहा है रिकॉर्ड
हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल में इससे पहले पांच उपचुनाव हो चुके हैं. इनमें चार में दुमका, बेरमो, मधुपुर और मांडर उपचुनाव में यूपीए के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी. दुमका उपचुनाव में बसंत सोरेन, बेरमो से जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह, मधुपुर से हफिजुल हसन और मांडर से शिल्पी नेहा तिर्की ने जीत हासिल की थी. यूपीए से दो सीटों पर झामुमो के उम्मीदवार जीते थे. वहीं दो सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अपनी सीट बरकरार रखी. जबकि, रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव से आजसू पार्टी की उम्मीदवार सुनीता देवी ने उपचुनाव में एनडीए का खाता खोला था।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story