डुमरी उपचुनाव: मतगणना शुरू, किसके सिर पर चढ़ेगा डुमरी का ताज, NDA फतह पाएगी या JMM लगातार 5वीं बार जीत दर्ज करेगी

गिरिडीह: डुमरी उपचुनाव को लेकर वोटों की गिनती का काम शुरू हो गया। कड़ी सुरक्षा के बीच मतों की गिनती शुरू की गयी है। कुल 64.84 फीसदी वोटिंग हुई। 1 लाख 93 हजार 654 मतदाताओं ने वोट डाले. जिसमें पुरुष वोटरो की संख्या 88640 है, जबकि महिला वोटरों की संख्या 1 लाख 5 हजार 14 है. मुख्य मुकाबला मंत्री बेबी देवी और यशोदा देवी के बीच है।

आज यह तय होगा कि जेएमएम के इस अभेद किला पर एनडीए फतह पाएगी या झारखंड मुक्ति मोर्चा लगातार पांचवी जीत दर्ज करेगी. यह भी साफ हो जाएगा कि सूबे की मंत्री बेबी देवी अपने दिवंगत पति जगरनाथ महतो की परंपरागत सीट बचाने में सफल होंगी या फिर लगातार दूसरी बार विधानसभा चुनाव में उत यशोदा देवी इस बार जीत का परचम लहराएगी. आज ही एआईएमआईएम के अब्दुल मोबिन रिजवी की किस्मत का पिटारा भी खुलेगा. इसके अलावा तीन निर्दलीय प्रत्याशी कमल प्रसाद साहू, नारायण गिरी, रोशन लाल तुरी को कितना - कितना मत मिलेगा यह भी पूरी तरह से साफ हो जाएगा.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story