रांची : डुमरी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए 05 सितंबर को वोट डाले जाएंगे. रविवार (3 सितंबर) को डुमरी में चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. लिहाजा राजनीतिक दलों में जीत हार के दावे के साथ-साथ आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बड़ा आरोप झामुमो पर लगाया है.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया है कि डुमरी के जरीडीह में झामुमो के समर्थक भोला सिंह और तापेश्वर सिंह ने भाजपा के दो कार्यकर्ताओं को किडनैप किया है. जिन दो कार्यकर्ताओं को अगवा किया गया है, उनके नाम मथुरा सोरेन और जयप्रकाश मंडल हैं. अबतक उन्हें छोड़ा नहीं गया है. बाबूलाल ने कहा कि इसे लेकर उन्होंने डीजीपी से बात की है और एक्शन लेने को कहा है. उन्होंने कहा कि डुमरी उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी भारी मतों से जीत रही हैं. वहां की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है. झामुमो यह जानकर हताशा में ऐसे कदम उठा रहा है.

बाबूलाल मरांडी ने चिंता जाहिर करते कहा कि डुमरी सहित अन्य जगहों पर पुलिस टुल्स के तौर पर काम कर रही है। वह पार्टी विशेष के एजेंट के तौर पर काम ना करे. बाबूलाल के मुताबिक सत्ता पक्ष के दलों में हार की आशंका है. यही वजह है कि झामुमो के दलाल, गुंडे हताशा में अवैध कार्यों को करने में लगे हैं. इसमें पुलिस भी उनके साथ दिख रही। जरीडीह थाना (गिरिडीह) में रहने वाले मथुरा महतो और जेपी मंडल को झामुमो के भोला और तपेश्वर सिंह ने दो सितम्बर को किडनैप कर लिया है. संभवतः दोनों को अबतक नहीं छोड़ा गया है.

झामुमो कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को धमकी दी

बाबूलाल ने कहा कि डुमरी में झामुमो के गुंडे और पुलिस-प्रशासन मिलकर भाजपा कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहे हैं. सरायटांड गांव के ग्रामीणों ने बताया है कि झामुमो के लोगों ने गांव में आकर धमकी दी है कि अगर केला छाप (आजसू पार्टी) को वोट दिया तो राशन-पानी बंद कर दिया जाएगा. इससे लोग डरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि झामुमो को इस चुनाव में जनता नकार चुकी है. यह बात जानकर झामुमो वहां भय और आतंक का माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है..

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...