दुमका : सीएम हेमंत सोरेन 400 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन, सर्वजन पेंशन योजना समारोह में करेंगे शिरकत…..

दुमका : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिवसीय दौरे पर दुमका पहुंच चुके हैं। वे आज (21 जुलाई ) सर्वजन पेंशन योजना समारोह में शिरकत करेंगे। इसके अलावा अन्य कई विकास योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को दुमका पहुंच गए हैं। यहां संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल दुमका के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एसपी अंबर लफड़ा समेत कई अधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। सीएम हेमंत सोरेन आज पुलिस लाइन मैदान में सर्वजन पेंशन योजना संघ विकास योजना के शिलान्यास उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस अवसर पर लगभग 400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

मुख्यमंत्री के दुमका पहुंचने के बाद अलग अलग विभाग में कार्यरत अनुबंध कर्मियों ने अपने मांग पत्र भी मुख्यमंत्री को दिया। कुछ लोगों ने पुरानी पेंशन योजना पर कैबिनेट की स्वीकृति के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।