पटना/फुलवरिया: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मंगलवार को अपने पैतृक गांव फुलवरिया पहुंचे हुए थे। यहां वीआईपी कल्चर की क झलक दिखाई दी। लालू के लिए छाता पकड़े एक पुलिस अधिकारी की तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है।

दरअसल, यहां सुबह से बारिश हो रही थी। ऐसे में लोग छाता लेकर पहुंचे थे। लालू यादव के साथ भी कई समर्थक मौजूद थे और उन्हें बारिश से बचाने के लिए छाता खोलकर रखे हुए थे।

यहां देखे विडियो….👇👇

वहीं, उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी। मौके पर मीडिया कर्मी भी मौजूद थे। इसी दौरान डीएसपी स्तर के पुलिस अधिकारी हथुआ एसडीओपी अनुराग कुमार को मीडिया ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।

दरअसल, लालू यादव को बारिश से बचाने के लिए हथुआ एसडीओपी अनुराग कुमार ने भी छाता पकड़ रखा था। उनकी ऐसी कई तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर अब वायरल हो रही हैं।

सुशील मोदी ने विडियो शेयर करते हुए कहा कि लालू जब मुख्यमंत्री थे, तब आईएस अधिकारी उनका थूकदान उठाया करते थे, अब तो गनीमत एसडीपीओ साहब लालू के लिये छाता उठाकर चल रहे हैं। नीतीश काही सुशासन है? नीतीश जी ऐसे एसडीपीओ पर कार्यवाई करने की हिम्मत दिखायेंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...