सरहुल का प्रसाद खाने से महिला, बच्चे सहित दर्जनों लोग बीमार

चंदवा : सरहुल के दिन प्रसाद खाने से दर्जनों लोग हुए बीमार चंदवा में सरहुल के दिन चना गुड़ का प्रसाद खाने के बाद दर्जनों लोग उल्टी एवं दस्त की बीमारी से परेशान है। साथ कई अन्य लोगों को बुखार की भी शिकायत है. मिली जानकारी के अनुसार इनमें महिलाएं एवं छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल है।