बोकारो: महारत्न कंपनी सेल के बोकारो जनरल अस्पताल व सेल रिफैक्ट्री यूनिट भंडारीदाह अस्पताल में कुल 13 चिकित्सकों को अनुबंध पर बहाल किया जाएगा। इनमें बीजीएच में 11 तो भंडारीदाह अस्पताल में दो जनरल ड्यूटी मेडिकल आफिसर की नियुक्ति की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन एक वर्ष के लिए किया जाएगा, जहां उनके बेहतर कार्यप्रणाली को देखने के बाद अनुबंध की अवधि तीन वर्ष के लिए कर दी जाएगी। पद की अर्हता रखने वाले उम्मीदवारों का साक्षात्कार आगामी 3 सितंबर 2022 को बीजीएच के सीएमओ सम्मेलन कक्ष में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। सेल के अस्पताल से सेवानिवृत हुए व स्वैच्छिक सेवानिवृति लेने वाले चिकित्सकों को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी। सेल प्रबंधन बोकारो जनरल अस्पताल में मैनपावर पर संतुलन बनाए रखने के लिए स्थायी के साथ अनुबंध पर चिकित्सकों को बहाल करने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को बीएसएल के निदेशक प्रभारी ने बीजीएच के सभी विभाग प्रमुखों के साथ बैठक कर उन्हें बेहतर चिकित्सा सेवा देने का निर्देश दिया था। जिसके बाद बीजीएच में चिकित्सकों के बहाली की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

किस विभाग में कितने चिकित्सकों का चयन

बोकारो जनरल अस्पताल में जनरल ड्यूटी मेडिकल आफिसर के कुल 11 पद के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

  • इनमें मेडिसन विभाग में 2
  • एनेस्थिसिया विभाग में 2
  • हड्डी विभाग में 1
  • कैंसर विभाग में 1
  • रेडियोलाजी विभाग में 1
  • गैस्ट्रोलाजी विभाग में 1
  • न्यूरो विभाग में 1
  • हदय विभाग में 1

उम्मीदवारों की आयु सीमा व वेतनमान

बोकारो जनरल अस्पताल में अनुबंध पर बहाल होने वाले चिकित्सकों की आयु सीमा 69 वर्ष होनी चाहिए। जबकि शैक्षणिक योग्यता के मामले में उन्हें मान्यता प्राप्त चिकित्सा संस्थान से एमबीबीएस के साथ पीजी व एमडी की डिग्री अनिवार्य की गई है।

  • इनमें एमबीबीएस डिग्री वाले उम्मीदवार को प्रतिमाह 90 हजार रुपये
  • एमीबीबीएस के साथ पीजी डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवार को 1 लाख 20 हजार रुपये
  • एमबीबीएस के साथ एमडी की डिग्री वाले उम्मीदवार को 1 लाख 60 हजार रुपये
  • एमबीबीएस के साथ एमसीआइ डिग्री वाले उम्मीदवार को 2 लाख 50 हजार रुपये मानदेय के तौर पर दिया जाएगा।
  • साथ ही कंपनी प्रबंधन चयनित चिकित्सकों को उनके रहने के लिए सी टाइप आवास देगी।
  • इसके अलावा उन्हें उनके ग्रेड व डिग्री के अनुसार 350 रुपये, 500 रुपये व 650 रुपये का मोबाइल सेवा भी प्रतिमाह उपलब्ध कराया जाएगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...