मुजफ्फरपुर: चलती कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते कार जलकर खाक हो गई. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई और कार सवार महिला और ड्राइवर बाल-बाल बच गए. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक, घटना मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के NH-28 स्थित खबरा मंदिर के पास की है. यहां होमी भाभा कैंसर अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर अवंतिका राय ड्यूटी के बाद अपने घर गन्नीपुर लौट रही थीं. तभी खबरा मंदिर के पास ड्राइवर ने बताया कि कार में आग लग गई है. इसके बाद आनन-फानन दोनों कार से उतरे. देखते ही देखते कार आग की चपेट में आ गई।

इसके बाद स्थानीय लोगों ने अग्निश्मन विभाग और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

अवंतिका राय ने बताया कि वो अपने घर जा रही थीं. तभी रास्ते में अचानक कार में आग लग गई. ड्राइवर को इसकी भनक लगते ही उसने कहा कि आप उतर जाइए और वो खुद भी उतरा. इस वजह से हम दोनों की जान बच गई. फिलहाल, आग लगने की वजह पता नहीं लग सकी है. वहीं, अग्निशमन कर्मी बलिराम सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया गया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...