रामगढ़। सदर अस्पताल में आयुष्मान मित्र और चिकित्सक के बीच मारपीट विवाद को लेकर डॉ राजेश्वर कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. मालूम हो की स्पेशलिस्ट चिकित्सक डा चंदन कुमार ने दो कर्मियों की पिटाई कर दी थी, जिसके बाद कर्मियों ने 24 घंटे के अल्टीमेटम देकर मोर्चा खोल दिया था।उपायुक्त चंदन कुमार ने इसे तत्काल प्रभाव से स्वीकार भी कर लिया है.

संघ ने दिया था 24 घंटे का अल्टीमेटम

चिकित्साकर्मी संघ ने 24 घंटे का अल्टीमेटम देकर आरोपी चिकित्सक डॉ राजेश्वर कुमार पर कार्रवाई की मांग की थी. 24 घंटे से पहले ही डॉक्टर राजेश्वर ने अपना इस्तीफा उपायुक्त को सौंप दिया. जिसे डीसी चंदन कुमार ने तत्काल प्रभाव से स्वीकर कर लिया. साथ ही उपायुक्त ने सदर अस्पताल में डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों के बीच शिष्ट व संयमित आचरण बनाए रखने को लेकर सिविल सर्जन को निर्देश दिया है.

क्या है मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार 5 अक्टूबर को रामगढ़ सदर अस्पताल में आर्थोपेडिक सर्जन डॉ राजेश्वर कुमार ने आयुष्मान मित्र रितेश कुमार और सिकंदर महतो की पिटाई कर दी थी. इसी को लेकर पीड़ित आयुष्मान मित्र ने चिकित्साकर्मी संघ को आवेदन दिया. इसके बाद संघ की ओर से पूरे मामले पर आरोपी चिकित्सक डॉ राजेश्वर पर कार्रवाई को लेकर 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था.

डॉ राजेश्वर ने पत्र में लिखा

डॉ राजेश्वर कुमार ने उपायुक्त को अपना त्याग पत्र सौंपा है. उसमें लिखा कि मैं डॉ राजेश्वर कुमार रामगढ़ सदर अस्पताल का स्पेशलिस्ट आर्थोपेडिक सर्जन तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं, कृपया कर इसे स्वीकार कर लें. त्यागपत्र में ही डीसी ने त्यागपत्र स्वीकार करते हुए कहा है कि आयुष्मान मित्र रितेश कुमार से प्राप्त शिकायत और उपाधीक्षक सदर अस्पताल से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर आर्थोपेडिक सर्जन डॉ राजेश्वर कुमार का त्यागपत्र तत्काल प्रभाव से स्वीकृत किया जाता है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...