पलामू: मेदिनीनगर में भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर और नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त के बीच जमकर मारपीट हुई। मामले में दोनों ने मेदिनीनगर टाउन थाना को आवेदन दिया है। इस मामले में पुलिस ने बैंक मैनेजर को हिरासत में ले लिया है, जबकि दोनों के आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। इस मामले में नगर निगम सफाई कर्मियों ने भी बैंक मैनेजर पर मारपीट का आरोप लगाया है।

बताया जा रहा है कि सहायक नगर आयुक्त परितोष प्रियदर्शी मेदनीनगर के धर्मशाला रोड में मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत बाजार की सफाई करवा रहे थे। सफाई के बाद कूड़ा भरा ट्रैक्टर छह मुहान की तरफ जा रहा था। उसी वक्त बैंक मैनेजर बैजनाथ ट्रैक्टर के पीछे हो गए थे। वह अपनी बाइक से ट्रैक्टर से आगे निकलना चाह रहे थे। इसी दौरान सिटी मैनेजर ने बैंक मैनेजर को रोक दिया। इस बात को लेकर बैंक मैनेजर और सिटी मैनेजर के बीच बक झक होने लगी. इसी दौरान बीच-बचाव के लिए सहायक नगर आयुक्त परितोष प्रियदर्शी मौके पर पंहुचे। तभी बैंक मैनेजर ने सहायक नगर आयुक्त को पीट दिया।

एसबीआई के बैंक अधिकारी बैजनाथ सिंह ने उपनगर आयुक्त व सिटी मैनेजर को जमकर पीटा और उनकी शर्ट फाड़ दी. इस मामले में दोनों पक्षों के लोगों ने शहर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. शहर थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि उपनगर आयुक्त ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने एवं मारपीट का आरोप लगाया है. इधर, बैंक अधिकारी बैजनाथ सिंह ने भी धक्का-मुक्की व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शहर थाना को आवेदन दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...