कसमार। तमंचे पर डिस्को करने वाले बदमाश को पुलिस ने हवालात की हवा खिला दी। मामला कसमार प्रखंड के मुरहुलसूदी पंचायत के जन स्मृति मेला में बुलाये आर्केस्ट्रा का है। जहां कट्टा लेकर सरफुद्दीन नाम का बदमाश डांस कर रह था। सरफुद्दीन ऊर्फ बाटला को बीती रात ग्रामीणों ने कट्टा के साथ पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। पांच दिवसीय जन स्मृति मेला के आखिरी दिन आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था।

फिल्मी गानों पर महिला डांसर डांस कर रही थी। तभी बाटला तमंचा लेकर स्टेज पर चढ़ गया और महिला कलाकारों के साथ छेड़खानी करने लगा। यही नहीं कट्टा लहराते हुए डांस करने लगा। तब मेला कमेटी के सदस्यों ने बाटला को पकड़ते हुए उसकी धुनाई करते हुए इसकी सूचना कसमार थाने को दी। एक वर्ष पहले इसी थाना क्षेत्र के कुसुमाटांड में एक युवक की बाईक बाटला ने लूट ली थी।

सोमवार को मेला कमेटी के आवेदन पर बरामद देशी कट्टा के साथ प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे तेनुघाट जेल भेज दिया गया।कमेटी के सदस्यों ने अपराधी बाटला को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। कसमार थाना प्रभारी उज्जवल पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि कुख्यात अपराधी सरफूदीन अंसारी उर्फ बाटला पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के मोहनडीह का निवासी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...