गढ़वा। गुरु-शिष्य परंपरा को तार-तार करने का शर्मनाक मामला सामने आया है। उत्क्रमित उच्च विद्यालय भलुही, खरौंधी की नौवीं की छात्रा और दो शिक्षकों के बीच अश्लील बातचीत का ऑडियो क्लिप वायरल हुआ है। अश्लील बातों का ये प्रकरण सामने आने के बाद जमकर हंगामा हुआ है। मंगलवार को ग्रामीणों ने विद्यालय में तालाबंदी कर जमकर हंगामा किया।

बताया जाता है कि शिक्षक नौलेश सिंह और विभूति नारायण सिंह द्वारा छात्राओं को बोला जा जाता है कि हमारे साथ संबंध में रहो, तुमको परीक्षा में पास कर देंगे। साथ ही छात्रों को धमकी दिया जाता है कि अगर ये बात किसी को बताएगी तो तुमको परीक्षा में फेल कर देंगे। साथ ही सहयोगी शिक्षक नौलेश सिंह और विभूति नारायण सिंह नौवीं कक्षा की छात्राओं के साथ अश्लील बाते फोन पर करता था। जिसका कॉल रिकॉर्ड वायरल हुआ तो ग्रामीणों ने विद्यालय को घेराव किया।

साथ ही स्कूल में तालाबंद कर दिया और जमकर हंगामा किया, जिसका सूचना पाकर खरौंधी थाना प्रभारी अभय कुमार, खरौंधी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय पांडे, खरौंधी प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश महतो , भावनाथपुर पुलिस निरीक्षक चंदन कुमार मौके पर पहुंचे और आरोपी शिक्षकों पर कार्रवाई करने को लेकर ग्रामीणों को आश्वासन किया।

इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में तालाबंदी कर विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को घर भेज दिया । इसके बाद बीडीओ गणेश महतो, बीईईओ विजय पांडेय, प्रमुख आभा रानी, उपप्रमुख देवदत्त आर्य, विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र प्रसाद यादव भी मौके पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया। इस दौरान प्रमुख आभा रानी न वायरल ऑडियो की जांच कर विभाग से कार्रवाई की मांग की।

वही बीडीओ गणेश महतो, बीईईओ विजय पांडेय ने ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मामले के संदर्भ में ग्रामीणों की शिकायतें सुनी और वस्तु स्थिति से अवगत हुए। आरोपी शिक्षक विभूति नारायण सिंह तथा नवलेश कुमार सिंह को कार्यमुक्त करने की मांग के संदर्भ में ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा शिक्षकों का तत्काल प्रभाव से वेतन बंद कर दिया गया है। ग्रामीणों द्वारा इस संबंध में प्राप्त आवेदन की गहनता से जांच के उपरांत आरोपी शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जायेगा।

इधर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजाराम सिंह व अन्य शिक्षको कृष्णा प्रसाद यादव, संतोष दास आदि ने बताया सुबह 9 बजे विद्यालय आए थे। कुछ देर बाद दर्जनों ग्रामीण विद्यालय आकर हम लोगों के साथ भी अभद्रता किया। एक शिक्षक संतोष दास के साथ हाथापाईं भी किया गया। शिक्षकों के मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त कर दिए। स्कूल के कमरों की चाबी छीन ली गई। बच्चों को भी विद्यालय से भगा दिया गया। साथ ही विद्यालय में जलमीनार के पानी टंकी से वाटर सप्लाई के लिए लगे नल/टोटी और पाईप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है।

इधर कथित ऑडियो क्लिप छह माह पुराना बताया जा रहा है। क्योंकि कथित वायरल ऑडियो क्लिप में हुई बातचीत में मकई फसल तिल फसल का जिक्र है।

वही प्रधानाध्यापक राजाराम सिह ने कहा यह मामला विद्यालय से बाहर का है। ऐसे में इस मामले में विद्यालय का कोई रोल नहीं है। इसमें बेवजह विद्यालय को घसीटा व अखाड़ा बनाया जा रहा है।

इस संबंध में थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि अभी आवेदन नहीं मिला है ग्रामीणों को लिखित आवेदन के लिए बोला गया है। आवेदन प्राप्त होते ही जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...