नीतीश कैबिनेट विस्तार से पहले दिलीप जायसवाल का मंत्री पद से इस्तीफा

Dilip Jaiswal resigns from the post of minister before Nitish cabinet expansion

बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार आज शाम होगा. राज्यपाल नीतीश कैबिनेट के नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. कैबिनेट विस्तार से पहले दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.

दिलीप जायसवाल बीजेपी की बिहार यूनिट के अध्यक्ष भी है. खबर है कि बीजेपी कोटे से सात मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ले सकते हैं.

बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार का कैबिनेट विस्तार काफी अहम माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार के दौरान चुनाव को देखते हुए जातीय समीकरण को भी साधने की कोशिश की जाएगी.

मालूम हो कि इससे पहले दो दिवसीय दौरे पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को राजयकी अतिथिशाला में इस मसले पर पार्टी नेताओं के साथ मंथन की थी.

30 सदस्यीय बिहार मंत्रिमंडल में भाजपा कोटे से दो उपमुख्यमंत्री सहित कुल 15 मंत्री थे.

Related Articles