फायरिंग और बमबाजी से दहला धनबाद : सिंहमेंशन और रघुकुल समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, एक को लगी गोली
धनबाद : जिले में एक बार फिर से गोलीबारी और बमबाजी की घटना हुई है. गोली और बमबाजी की इस घटना में एक युवक को गोली लगी है. बताया जाता है कि सिंह मेंशन और रघुकुल समर्थकों के बीच आउटसोर्सिंग में वर्चस्व को लेकर भिड़ंत हुई है. जिसमें दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी और बमबाजी हुई है. घटना के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं.
फायरिंग की घटना पुटकी थाना क्षेत्र के गोपालीचक स्थित बीसीसीएल की सिंह नेचुरल आउटसोर्सिंग कंपनी में हुई है. गोलीबारी और बमबाजी की इस घटना में सोनू नामक एक युवक को गोली लगी है. गोली लगने के बाद सोनू को आनन- फानन में एसएनएमएमसीएच अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. सोनू को बांह में गोली लगी है. गोली बांह को पार कर गई है.