धनबाद । झारखंड के कोयलांचल में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस कोयला तस्करी में लिप्त गिरोह को संरक्षण देने में लगी है। ये बातें हम नहीं कह रहे बल्कि शहर के चौक-चौराहों पर इसकी खूब चर्चा हो रही है। लोगों का कहना है कि आखिर क्या वजह है कि मजबूत पुलिस व्यवस्था के बावजूद धनबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं? लगातार अपराधी बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हालात यह हैं कि धनबाद में फायरिंग और बम धमाके की घटनाएं आम हो गई हैं। ऐसी घटनाएं लगातार देखने को मिल रही हैं और इसपर कोई अंकुश लगाने वाला नहीं है। अब फिर ये ताजा मामला गोविंदपुर थाना क्षेत्र से आया है, जहां पर बीती देर रात्रि गोलीबारी की घटना घटी है। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। अब फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। बता दें कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र के लालबंगला जियलगढ़ा रोड में सोमवार की देर रात एक युवक ने फायरिंग की।


गोविंदपुर थाना क्षेत्र के लालबंगला जियलगढ़ा रोड में सोमवार की देर रात एक युवक ने फायरिंग की। युवक लाल बंगला के रहने वाले शंकर तूरी की कार में बैठा था।कार अनलॉक थी और शंकर तूरी अपने घर पर थे. इसी बीच वह घर से निकला तो बेटी किरण कुमारी ने उन्हें किसी काम से रोका।तब उनकी नजर कार में बैठे युवक पर पड़ी।उन्होंने आवाज दी कि कौन है? तो युवक ने अपशब्दों के साथ जवाब दिया और धनबाद गोविंदपुर रोड की ओर भागने लगा।

भीड़ देखकर अपराधी युवक ने की फायरिंग 

जिसके बाद शंकर तूरी ने शोर मचाया तो लोगों की भीड़ देखकर युवक फायरिंग करते हुए भाग गया। वह शंकर तूरी पर हमला करने आया था या नहीं. या कार चोरी करने आया था। इन तमाम चीजों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है। खबर मिलते ही थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह और डीएसपी अमर कुमार पांडेय दल-बल के साथ पहुंचे और काफी समय तक घटनास्थल के आस-पास की सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश में लगे रहे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...